समाज सेवा का ऐसा जज्बा किसी और में नहीं… इसलिए लोग कहते ज़रूरतमंदो का मसीहा “मनोज कुमार चौधरी जी”

3282

युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी जी की कर्तव्य निष्ठा एवं समाज सेवा,सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


इंसान में अगर काम करने का जज्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है। आपको बता दें कि समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे हैं। वे अपने सहायक गिरजाशंकर गौड़ छोटू नेता के सहयोग से सालों से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। रूधौली मे कई सालों से वे समाजसेवा कर रहे हैं। गोशालाओं को दान देना हो या किसी गरीब बेटी की शादी के लिए डोनेशन की बात हो, ये परिवार हमेशा सहयोग करता आया है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहे हैं।

गरीबों की दुआ के कारण कर रहा हूं सेवाकार्य

उन्होंने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में गिरजाशंकर गौड़ छोटे नेता सहित अन्य साथियों का भरपूर सहयोग मिलने से उत्साह बढ़ता है। इस तरह के कार्यों को आगे भी किया जाता रहेगा। मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं होता।


बस्ती जिले के विभिन्न पिछड़े और सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, पीडि़त और परेशान लोगों की मदद करने के लिए युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी और उनके सहायक जिला पंचायत प्रत्याशी गिरिजाशंकर गौड़ द्वारा की जा रही समाजसेवा से युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। गरीबों की सेवा भगवान की पूजा से कम नहीं है।

नि:स्वार्थ भाव से किया जाने वाला हर कार्य होता है अनमोल, सामाजिक एकता की भावना को हो विस्तार

समाजसेवा का जज्बा, हर वर्ग के जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना। हर उस परिवार तक पहुंचना जिन लोगों को मदद की जरूरत हो और उनके लिए मददगार बनना। यह सब खूबियां प्राय एक ही व्यक्ति में देखने को नहीं मिलती है। जिन्होंने समाज सेवा से लेकर राजनीति से नाता जोड़ा और एक सफल समाजसेवक के साथ साथ सफल राजनीतिज्ञ बनकर भी उभरे। हम बात कर रहे हैं जिले में गरीबों के मसीहा के रूप में अपनी पहचान बना चुके सफल समाजसेवी और युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी की। बेहद ही सरल स्वभाव के इस युवा नेता की कार्यक्षमता रुधौली ने देखी है। समाज सेवा की बात करें तो मनोज कुमार चौधरी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। गरीब परिवारों के बीच उन्हें ऐसा मान सम्मान मिला है जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की थी। देखते ही देखते वे गरीबों के लिए मसीहा बन गए। जिले के गरीब परिवार के लोग आज भी मनोज कुमार चौधरी को मसीहा नाम से ही संबोधित करते हैं। इस मान सम्मान को मनोज कुमार चौधरी अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं।