62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में जवानों के बीच दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन

62

श्रावस्ती।अमरेंद्र वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के मार्गदर्शन में एक भव्य दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें वाहिनी के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ कमांडेंट महोदय के द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “दंगल जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाती हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन को भी मजबूत करती हैं ।”इस कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले हुए, जहां प्रतिभागियों ने अपनी कुशलता और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया । 80 किग्रा. भार वर्ग में प्रथम स्थान(वाहिनी चैंपियन) आरक्षी पाटिल रमेश, द्वितीय स्थान आरक्षी अंकित कुमार नागर एवं 65 किग्रा. भार वर्ग में प्रथम स्थान आरक्षी इंद्रजीत व द्वितीय स्थान आरक्षी ए. डी. बी कृष्णा को प्राप्त हुआ साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की व इसका आनंद भी उठाया इस आयोजन में वाहिनी के उप कमांडेंट श्री निरूपेश कुमार, श्री सोनू कुमार, श्री गोबर्धन पुजारी, सहायक कमांडेंट श्री अमित शर्मा, मैच रेफरी सहायक उप निरीक्षक प्रभु राम जाखड़ एवं अन्य जवान उपस्थित रहे ।