उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के पांच सदस्यीय दल ने किया बहराइच दौरा

37

पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र न बनने से नाराज था कसौधन समाज

संतोष मिश्रा

बहराइच। विगत दो वर्षों से कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र न बनने से काफी नाराजगी बनी हुई थी। कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से की गई कि इससे पहले की सरकारों में कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र बन रहा था परंतु विगत दो वर्षों से जाति प्रणाम पत्र न बनने से लोगो मे काफी आक्रोश था। जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा पांच सदस्यीय जांच टीम का गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती का भृमण करने के उपरांत शनिवार को बहराइच के डाक बंगले में पहुंचे पांच सदस्यीय समिति को रूपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य और बहराइच नगर के सलारगंज सभासद सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कसौधन समाज के लोगों ने अपने प्रमाणपत्र न बनने की शिकायत जांच समिति के सामने प्रस्तुत की। बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार मे हुई जिसमे जनपद के सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार तथा एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जांच समिति दल के विनोद पटेल, जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने सभागार में आये हुये कसौधन समाज के लोगों की समस्या को जाना। इस दौरान कसौधन समाज समिति के महामंत्री सुरेश गुप्ता ने शिकायत की नगर में कसौधन समाज के बच्चों का नया प्रमाणपत्र नहीं बनाया जाता है।जबकि उनके पिता का प्रमाणपत्र बन चुका है। नानपारा से विनय प्रकाश गुप्ता, प्रकाश वीर गुप्ता, अजय गुप्ता ने नानपारा में प्रमाणपत्र न बनने को लेकर अपना रोष प्रकट किया। बाबागंज से कसौधन समाज कल्याण समिति के जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने पुराने प्रमाणपत्र को रिन्युवल न किए जाने की शिकायत करते हुए सरकारी अधिकारियों द्वारा कसौधन समाज को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही। कसौधन समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष और रूपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने कसौधन समाज के पिछड़ा प्रमाणपत्र बनने को लेकर एक ज्ञापन जांच समिति को सौंपा और कहा की जिले में ये प्रमाणपत्र निर्वाद रूप से समाज के सभी लोगों का बनना चाहिए। इस जांच समिति में कसौधन समाज समिति के अध्यक्ष आनंद नारायण कसौधन, महामंत्री सुरेश गुप्ता सभासद, कसौधन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य, बीजेपी नेता हरीश चंद्र गुप्ता , विनय प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, जगदीश गुप्ता, निर्मल कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड उत्तर प्रदेश