गड्ढामुक्त सड़कों की मरम्मत को मिली मंजूरी:श्रावस्ती जिला पंचायत की बैठक में 153 करोड़ के परियोजनाओं को मिली मंजूरी

76

श्रावस्ती जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने की।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत 6 गड्ढामुक्त सड़कों की मरम्मत का कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए 3.81 करोड़ की अनुपूरक और 2025-26 के लिए 18 करोड़ रुपये की मूल कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत 135.42 करोड़ रुपए की धनराशि से 34.33 लाख मानव दिवस सृजित करने का श्रम बजट पारित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 51.58 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष 42.64 करोड़ का व्यय स्वीकृत किया गया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 33.15 करोड़ की अनुमानित आय के सापेक्ष 27.90 करोड़ का व्यय बजट पारित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय पर संपत्ति और विभव कर की प्रस्तावित सूची को भी मंजूरी मिली।

पूर्वांचल विकास बोर्ड से प्राप्त प्रस्ताव और आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से आए विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को धन की कमी के कारण अस्वीकार कर दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के अदेय प्रमाण-पत्र की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चंद्र भारतीय ने किया। इस मौके पर भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।