शादी की जिद पर युवक ने दुपट्टे से गला घोंटा:फिर नदी में फेंका; आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग प्रेमिका की हत्या का खुलासा

75

बस्ती में एक दर्दनाक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया। शादी की जिद पर युवक ने दुपट्टे से गला घोंटा, फिर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

18 मार्च को पैकोलिया थाना क्षेत्र की एक किशोरी फोटोकॉपी कराने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। उसकी छोटी बहन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन गांव का सूरज उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।

परिवार ने पैकोलिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। अगले दिन कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद गांव के पास मनवर नदी में एक शव मिला। नगर थाना क्षेत्र के खाईनारा गांव के पास मिले शव की शिनाख्त लापता किशोरी के रूप में हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के अनुसार, आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि लड़की नाबालिग थी और शादी की जिद कर रही थी।

इसलिए उसने किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के गले में दुपट्टे का फंदा मिलने से हत्या की पुष्टि हो गई है।