ऐतहासिक बुढ़वा मंगल मेला नंदवल का हुआ भव्य शुभारंभ

71

*मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुबेद वर्मा ने फीता काटकर किया उदघाटन*
फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे हनुमान मंदिर पर 45 वर्षों से लगातार हो रही रामलीला का कल नारद मोह की लीला से शुभारंभ हो गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुबेद वर्मा व विशिष्ट अतिथि मनोज पांडे,विशाल सिंह(मुन्ना भैया),प्रधान सुनील वर्मा,प्रधान, रोमी मेहरोत्रा, पत्रकार जितेन्द्र वर्मा,राम बचन सोनी,बृजेन्द्र वर्मा,डा0मदन मोहन जायसवाल, जगरूप भास्कर, आदि लोगों

ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ कर दिया।रामलीला कमेटी पदाधिकारी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा(छोटू),उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,व कोषाध्यक्ष ऋषि केशव वर्मा ने बताया कि इस वर्ष मेला में विशेष व्यवस्था की गई है ,सुरक्षा की दृष्टि से बौंडी पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।दुकानदारों को उचित व्यवस्था दी जाएगी।रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मेले में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है।सक्रिय सदस्य कृपा राम राव ने सभी शृद्धालुओं से अपील की है मेले में सभी लोग तन,मन,धन से सहयोग करें।मेला व्यवस्थापक देवता दीन निषाद ने बताया कि मेला 22 मार्च से शुरू हो गया है, जिसका समापन 26 मार्च राम विवाह होकर समाप्त हो गा।इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्टर*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*