डीएम मोनिका रानी के नेतृत्व में चौगोड़वा वासियों के द्वार पहुंचा जिला प्रशासन

121

अभियान में आने वाले ग्रामवासियों से करें मित्रवत व्यवहार: डीएम 

बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज के परिसर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों चनैनी, सतीजोर, चौगोड़वा, गोविन्दापुर पंडित, बसन्तपुर कालिका, धरमनगर, बनकसही, मिर्ज़ापुर तिलक, बिरईगांव, भक्तापुर गुलहरिया के ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान तथा असंतृप्त लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा सजाये गये एक-एक पण्डाल का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दिन भर संचालित की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि अभियान में आने वाले ग्रामवासियों से मित्रवत व्यवहार करें तथा उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाय ताकि आयोजन की सार्थकता प्रमाणित हो सके।

डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान ग्रामवासियों की भारी भीड़ इस बात का प्रतीक है कि लोगों के बीच अभियान की लोकप्रियता बढ़ रही है साथ ही लोगों को इस बात का विश्वास भी है अभियान में जाने से उनकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि आमजन का भरोसा कायम रखें तथा इस बात का प्रयास करें कि आने वाले ज़रूरतमन्द लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान करा दिया जाय। डीएम ने कहा कि अभियान का प्रत्यक्ष लाभ यह भी है कि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो रही है। जागरूकता आने से लोग स्वयं आगे आकर अपनी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का जीवन स्तर बेहतर कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति से जिले के अधिकारियों को ऊर्जा प्राप्त हो रही है जो उन्हें और भी बेहतर परफार्मेंन्स देने के लिए प्रोत्साहित करेगी। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा।

डीएम ने आमजन से अपील की कि शिविर से वापस जाकर सम्पर्क में आने वाले लोगों से शिविर के बारे में अवश्य बतायें ताकि भविष्य में दूसरी न्याय पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में और अधिक संख्या में आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। डीएम ने कहा कि यह अभियान जिला प्रशासन आपके द्वार की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि सभी ज़रूरतमन्द लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जाय साथ ही आमजनमानस की समस्याओं का भी समयबद्धता के साथ निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर अमल करने के उद्देश्य से शिविर के माध्यम से आईजीआरएस सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परखने का भी कार्य किया जा रहा है। डीएम ने आमजन से अपील की कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाले शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।

शिविर के दौरान विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पात्र गृहस्थी योजना, श्रम योगी मानधन योजना, श्रमिक पंजीयन प्रमाण-पत्र व बालिका मदद योजना, चश्मा, आयुष्मान कार्ड, आईपीपीबी कार्ड, खतौनी नकल सहित स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी के वितरण के साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोदान किया।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा