सिर्फ दो टमाटरों की वजह से दोस्त ना रहे तीन दोस्त; ले ली चौथे की जान

382

Murder Over Two Tomatoes,मध्य प्रदेश के इंदौर में सिर्फ 2 टमाटरों ने एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने जान ले ली।

Murder Over Two Tomatoes, इंदौर: पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमत ने देश में हा-हाकार मचा रखी है,, मगर इनकी कीमत जान से भी ज्यादा हो जाएगा-किसी ने सोचा भी नहीं होगा। मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां सिर्फ 2 टमाटरों ने एक युवक की जान ले ली। इसके बाद दोस्त दोस्त ना रहे और उन पर कातिल का ठप्पा लग गया। हालांकि यह अलग बात है कि जान वो भी नहीं लेना चाहते थे, मगर हाथापाई में खीर कौन बांटता है? इसी तरह इन दोस्तों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और इसी बीच मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः News Live Updates: श्रीहरिकोटा से आज आदित्य एल1 की लॉचिंग, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

मामला इंदौर की जीएनटी मार्केट का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक युवक सब्जी का ठेला लगाता है। बीते दिन वह मुकेश और दो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। खा-पीकर चलते वक्त मुकेश ने सब्जी के ठेले से दो टमाटर उठा लिए। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और धक्का-मुक्की में मुकेश का सिर फुटपाथ के तीखे कोने पर जा लगा। इसके बाद तीनों दोस्त उसे खून से लथपथ और बेसुध हालत में छोड़ भागे। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने घायल मुकेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः Alum For Money: फिटकरी का ये 1 प्रयोग आपको तुरंत बना देगा अमीर, भर जाएगी तिजोरी

इस राज का पता संदिग्ध हालात में युवक की मौत की जांच कर रही पुलिस ने किया है। दरअसल, जिस जगह से उठाकर मुकेश को अस्पताल पहुंचाया गया था, वहां के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर ऐसा कोई सुराग नहीं मिला। बाद में एक मुखबिर की तरफ से सामने आई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक-एक करके मुकेश के तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। इसी दौरान आरोपियों में से एक के साथ शराब पीने के दौरान ठेले से दो टमाटर उठा लिए जाने को लेकर विवाद की बात सामने आई।

यह भी पढ़ेंः Alum For Money: फिटकरी का ये 1 प्रयोग आपको तुरंत बना देगा अमीर, भर जाएगी तिजोरी

TAGS:- hike in tomato prices, Indore Local News, Madhya Pradesh News, Hindi, Murder For Tomato, Murder Over Two Tomato, estomato prices,