श्रावस्ती में 11 वारंटी गिरफ्तार:ऑपरेशन धरपकड़ में एक साथ कई थानों की पुलिस ने की कार्रवाई, चोरी और मारपीट के आरोपी शामिल

53

श्रावस्ती जनपद के अलग-अलग कई थानों की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन धरपकड़’ विशेष अभियान चलाकर 11 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने कार्रवाई की।


दरअसल अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी भिनगा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें कोतवाली भिनगा, गिलौला, गिरंट, सिरसिया, सोनवा और मल्हीपुर थाने की पुलिस टीमें शामिल थीं। गिरफ्तार किए गए वारंटियों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे।

वहीं पकड़े गए अपराधियों में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी श्रावस्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

वही इस बड़ी कार्रवाई से जहां वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है तो वही न्यायालय के आदेश का पालन भी हो रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान न्यायालय श्रावस्ती के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिले में वारंटी अपराधियों की धरपकड़ का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।