बस्ती -रूधौली चैत्र रामनवमी के पहले दिन पर थाना क्षेत्र रूधौली के सारघाट मंदिर का क्षेत्राधिकारी रुधौली द्बारा किया गया निरीक्षण
क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह व नायब तहसीलदार नीरज सिंह रूधौली तहसील प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार थाना रूधौली मय पुलिस बल द्वारा चैत्र राम नवमी के पहले दिवस पर थाना क्षेत्र के सारघाट मंदिर का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी कि ड्यूटी चेक किया गया व मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तथा उनको आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया। महिला और पुरुषों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग लाइन हेतु बैरिकेड लगवाने हेतु बताया गया। मंदिर प्रांगण में लगे दुकानदारों को श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग को खाली रखने हेतु बताया गया।