बस्ती रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार:नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़, 1.15 लाख का नशीला पदार्थ बरामद

बस्ती रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 51.5 लीटर ANREX नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। बरामद माल की कीमत करीब 1.15 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से अहमर खान उर्फ तारिक (30) और रमजान शेख (21) को पकड़ा। दोनों आरोपी बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से दो बैग में 515 शीशी ANREX बरामद हुई। प्रत्येक शीशी में 100 एमएल नशीला पदार्थ था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये दवाइयां सिद्धार्थनगर के इटवा बाजार स्थित जायसवाल मेडिकल हॉल से मिली थीं। इन्हें मुंबई पहुंचाने के एवज में प्रति व्यक्ति 5000 रुपये और वापसी का किराया मिलना था।

यह कार्रवाई आगामी चैत्र नवरात्रि और ईद को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। एडीजी रेलवे प्रकाश डी, डीआईजी रेलवे राहुल राज और एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेश वर्मा, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शिवशंकर गुप्ता और हेड कांस्टेबल अखलेश कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की।