बस्ती: रूधौली में संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी, पुलिस ने किया पैदल मार्च

1955

बस्ती जिले के सभी उच्चाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन जनसंवाद के माध्यम से नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटा है।

ईद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बस्ती पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।जगह-जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।

थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने शान्ति बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों की जानकारी स्वयं उन्‍हें या सीयूजी नम्‍बर पर देने के लिए कहा गया। जिससे शान्ति व्यवस्था कायम रहे और गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया जा सके।