रुपईडीहा में भारतीय नववर्ष का शानदार आयोजन, सरस्वती शिशु मंदिर का पथ संचलन और झांकियों ने बांधा समां

रुपईडीहा, 30 मार्च 2025। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रुपईडीहा में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे हुई, जिसमें खंड संचालक कृष्ण चंद पाठक और विद्यालय प्रबंधक उमाशंकर वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर राम, लव-कुश, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सरस्वती और भारत माता की आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी उमड़ पड़े। पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए थाना, राम-जानकी मंदिर और रामलीला चौराहे तक गया, जहां लोगों ने झांकियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार सिंह ने नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विशेष कार्ड वितरित किए। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, बृजनाथ श्रीवास्तव, राधेश्याम शर्मा, योगेंद्र, संजय वर्मा, शेर सिंह, अजय मिश्रा, विजय पाठक, भीमसेन, दीपक शर्मा, विवेक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, कमलेश, मनमोहन, हिमांशु सिंह, हिमांशु द्विवेदी, लक्ष्मी, दिव्या, रीना, शांति और मुस्कान ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक उत्साह से भरपूर रहा, बल्कि इसने समाज में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का संदेश भी फैलाया।