मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर: हिंदू युवा वाहिनी ने शहर भर में लगाए पोस्टर, कहा- शाहजहाँ के क्रूर सिपहसलार ने सरवट का नाम बदल अपने नाम कर दिया था, सपा ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की माँग फिर उठी है। हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पूरे शहर में इसको लेकर पोस्टर लगाए हैं। शनिवार (29 मार्च 2025) को रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर लगाए गए पोस्टर में मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर लिखा गया है। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक ने भी नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया है।

बता दें कि ये बीजेपी नेता मोहित बेनीवाल विधान परिषद में ये माँग उठा चुके हैं। वही, समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने जिले का नाम बदलने को लेकर सरकार की आलोचना की है। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रह्लाद आहूजा कहना है कि शाहजहाँ का सिपहसलार रहे नवाब मुजफ्फर अली ने सन 1633 में सरवट का नाम बदलकर अपने नाम पर रख दिया था।

आहूजा का कहना है कि मुजफ्फर अली एक क्रूर आदमी था और वह सनातन विरोधी था। उसने हिंदुओं पर अत्याचार किया था। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रूर आदमी के नाम पर जिले का नाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर की लड़ाई वे पिछले 8 सालों से लड़ते आ रहे हैं और नाम बदले जाने तक इसकी लड़ाई जारी रखेंगे……”