खेत में आग बुझाने गई दमकल में लगी आग:चालक ने कूदकर जान बचाई, फायर कर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा

102

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अजीब घटना सामने आई। पिपरहिया गांव के सीवान में गेहूं के डंठल में लगी आग को बुझाने गया फायर टेंडर खुद आग की चपेट में आ गया।

घटना में फायर टेंडर के पर्दे में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद फायर कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।

फायर टेंडर के इंजन को भी जलने से बचा लिया गया। हालांकि इस घटना के दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर पहुंचा था। आग बुझाने के दौरान फायर टेंडर का इंजन बंद हो गया और तभी आग की लपटें वाहन तक पहुंच गईं।

इस घटना में लगभग 400 बीघा में फैले गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।