खंड विकास अधिकारी शमा सिंह के हाथ में फावड़ा देख अचंभित हुए मनरेगा मजदूर।

455

निचलौल।खंड विकास अधिकारी शमा सिंह अचानक मनरेगा के तहत हो रहे कार्यो का निरीक्षण करने पकड़ी भारत खंड पहुँच गयी ।जहां मजदूरों के कड़ी मेहनत को देखकर स्वयं फावड़ा अपने हाथ में पकड़ लिया और मिट्टी खोदने लगी जिसे देख उपस्थित मनरेगा मजदूर अचंभित हो गए।पकड़ी भारत खंड में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं जिसका निरीक्षण करने खंड विकास अधिकारी शमा सिंह वुधवार को कार्य स्थल पर पहुँच गयी जहां मजदूरों के बीच फावड़ा हाथ में लेकर चलाने लगी।सवाल के जबाब में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि जहां से मिट्टी निकाला जा रहा है वहां की जमीन में नमी को देखने के लिए फावड़ा चला रही थी।