पुलिस लाइन में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया

60

श्रावस्ती। स्थित पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली की सदस्या श्रीमती ममता कुमारी जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय सदस्य द्वारा दीप

प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया । इस जनसुनवाई में जनपद श्रावस्ती एवं बलरामपुर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया।जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया,अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शासन प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया एवं उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग से प्राप्त सूची के अनुसार जनपद श्रावस्ती के 06 प्रार्थना पत्र लंबित थे जिसके बारे में उन्होंने कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो चुका था और वादी पुलिस/प्रशासन द्वारा कार्यवाही से संतुंष्ठ थे एवं जनपद से 29 नए प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ,जिसमें आए लोगो से समस्याओं को सुना समय से कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आदेशित किया।सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती ममता कुमारी ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास और स्वयं सहायता समूह की योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं तक पहुंचाने को कहा। मा0 सदस्य द्वारा महिला थाना व वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया तथा महिलाओं को बेहतर रखरखाव हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया। इस जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई, जिससे शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। यह आयोजन शासन की जनहितैषी एवं पारदर्शी व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।