सशस्त्र सीमा बल ने निशुल्क चिकित्सा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का किया आयोजन

78

संतोष मिश्रा
बहराइच। सीमावर्ती क्षेत्रों में जनकल्याण हेतु प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए 59वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर सीमा चौकी लौकाही के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम मटेही कलां में चिकित्सा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. सुरेश कुमार सिंह प्रभारी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकाही द्वारा किया गया। जिसमें स्टाफ नर्स अमित कुमार सिंह (पीएचसी लौकाही) ने सहयोग किया। इस दौरान 107 पुरुष, 66 महिलाएँ और 25 बच्चे सहित कुल 198 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया। लाभान्वित मरीज सीमावर्ती मटेही कलां, कमलापुरी, तेलियनपुरवा और करमोहना गांवों से आए थे। शिविर में लगभग 20,000 हजार रुपए मूल्य की दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। मुख्य रूप से जोड़ों का दर्द, दाद-खाज (रिंगवर्म), और सामान्य सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का निदान किया गया। कार्यक्रम एसएसबी कैंप, लौकाही के कंपनी कमांडर, सहायक कमांडेंट पलाश लूथरा के प्रयासों से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। चिकित्सा नागरिक कार्य योजना सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी की जनसेवा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे समाज के वंचित वर्गों तक आवश्यक चिकित्सा सहायता पहुँचाई जा सके।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी