अपंजीकृत व अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
बस्ती -परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 548इन्फ/2025-39इन्फ/2025 दिनांक 26.03.2025 के क्रम में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक पविरहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सयुक्त अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है तो प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा।
उक्त अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 01.04.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में संचालित लगभग 150 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चेक किये गये जिसमें 25 ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा वाहनों को पुलिस लाइन, बस्ती परिसर में बिना वैध प्रपत्रों एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन में निरूद्ध किया गया। पुनः कल दिनांक 02.04.2025 को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।