अधिवक्ता शिष्ट मंडल से की शिष्टाचार भेंट
फरियादियों की सुनी समस्या
संतोष मिश्रा
बहराइच। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के निर्देशानुसार राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण के साथ-साथ जनशिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापरक निस्तारण, तहसील आने वाले फरियादियों की सुविधाओं, अभिलेखों केे रख-रखाव, पार्किंग, सुरक्षा, सी.सी.टी.वी. कैमरों की स्थापना, तहसील भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के साथ तहसील कैसरगंज का निरीक्षण किया। तहसील के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिवक्ता शिष्टमण्डल केे साथ शिष्टाचार भेंट भी की। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), तहसीलदार, तहसीलदार (न्यायिक) व नायब तहसीलदार न्यायालयों का निरीक्षण कर विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित/निस्तारित वादों से सम्बन्धित प़त्रावलियों का अवलोकन करते हुए दाखिला, नोटिस निर्गमन, तामीला, राजस्व निरीक्षकों व लेखपाल की आख्या प्रस्तुत करने की समयबद्धत्ता इत्यादि का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित पत्रावलियां व रजिस्टर आदि के साथ जनसुनवाई रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। पत्रावलियों की जांच के दौरान उन्हांेने तामीला की कार्यवाही यथोचित न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वर्ष 2024 तक निस्तारित प्रकरणों, पेंशन प्रकरणों, मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा योजना, आपदा प्रकरणों आदि की पत्रावलियों की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपनी देख-रेख में अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से कराये। साथ ही उप जिलाधिकारी लेखपालों के साथ नियमित बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा, पटल निरीक्षण व इंटरनल इंपेक्शन करते हुए निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। डीएम ने निर्देशित किया कि आपदा, मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना आदि से सम्बन्धित हिताधिकारियों को प्राप्त होने वाली धनराशि के कुछ अंशो की रेण्डमली जांच भी की जाय।
तहसील के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नज़ारत सहित विभिन्न पटलों का सघन निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों के रख-रखाव तथा 01 साल से लम्बित जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी भी ली। डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि समयबद्धत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि हिताधिकारियों को समय से सहायता धनराशि प्राप्त हो सके। उन्होंने पटल सहायकों को निर्देश दिया कि पत्रावलियों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय तथा प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को समयबद्धता के साथ निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने राजस्व संहिता की धारा 34, 67, 24, 116, 33, विशेषकर धारा 34, 116 व 24 से सम्बन्धित राजस्व वादों की पत्रावलियों का गहन निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि जिन पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही पूर्ण हो गई हो उनके निस्तारण में किसी प्रकार का अनावश्यक विलम्ब न किया जाय।
डीएम ने स्पष्ट किया कि पत्रावलियों में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने एसडीएम आलोक प्रसाद को निर्देश दिया कि फरियादियों के लिए तहसील परिसर में उचित स्थान पर बैठने की व्यवस्था तथा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर को क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने तहसील परिसर में पर्याप्त लाईटिंग, पार्किंग तथा सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिये ताकि फरियादियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी