बाल संस्कार शाला में बच्चों के मानस पटल पर उकेरी जायेगी सनातन संस्कृति

113

प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के संयोजन में चलेगी संस्कार शाला

संतोष मिश्रा
बहराइच। न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर बहराइच एवं आई सी एल एम् इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में संस्कार शाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच के संरक्षक एवं सरस्वती इंटर कालेज रिसिया के पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम वाजपेई ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया किया। संस्कार शाला का समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम वाजपेई ने कहा कि हमारे बच्चे अंग्रेजी,विज्ञान, गणित आदि विषयों को पढ़कर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इसके साथ साथ भारतीय परम्परा में निहित नैतिक मूल्यों का कहीं न कहीं ह्रास हो रहा है जिसके चलते हमारी संस्कृति एवं सभ्यता बच्चों के मानस पटल से दूर होती जा रही है । उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा चलाये जाने वाली संस्कार शाला बच्चों में नैतिक मूल्यों के साथ साथ भारतीय धर्म के बारे में भी बच्चों को अवगत करायेगी जिससे हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे और भारतीय संस्कृति से जुड़ेंगे। संस्कार शाला के संचालक एवं न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर प्रबंधक व प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि बाल संस्कार शाला प्रत्येक सप्ताह के रविवार और सोमवार को सायंकाल -5:00 से 6:00 बजे तक संचालित होगी जिसमें पांच से 14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। संस्कार शाला में किसी भी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि संस्कार शाला में गीता, वाल्मीकि रामायण, उपनिषद, शैक्षिक सुभाषित एवं संस्कृत गीतों और खेलों को सिखाया जायेगा जिससे व्यक्ति का चतुर्दिक विकास हो सके। इस अवसर पर प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के प्रदेश संरक्षक अमरनाथ मिश्र,आई सी एल एम् के डायरेक्टर सूरज शुक्ल,ध्रुव कुमार मिश्र, डॉ आदर्श शुक्ल,श्रीमती सुरभि उपाध्याय,शनि सिंह, अर्पित वर्मा, विकास पाण्डेय आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी