पानी लेने जा रही महिला की रास्ते विवाद को लेकर पिटाई

32

मुण्डेरवा पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खजुही उर्फ बांसगाव निवासी कुसुम देवी पत्नी विनोद कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि वह घर के पीछे पानी लेने जा रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में गांव के इरफान व गुफरान ने रास्ते के विवाद को लेकर रोक कर अपशब्द कहा। मना करने पर मारापीटा। बेटा बीच-बचाव में आया तो उसे भी मारापीटा। भीड़ जुटने पर धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।