वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुरक्षा कड़ी:श्रावस्ती में पुलिस का फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी

37

श्रावस्ती जिले में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट है।वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है।

जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात हैं।


पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन के अनुसार जनपद में शांति व्यवस्था बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।