यूपीएस सतीजोर में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव व शारदा संगोष्ठी

139

बच्चों को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया पुरुस्कृत

संतोष मिश्रा
बहराइच। शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत यूपीएस विद्यालय सतीजोर में उत्तीर्ण छात्रों की विदाई एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से सैकड़ो अभिभावकों व बच्चों एवं शिक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शैलेन्द्र वर्मा द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने समस्त अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत सहित जनजागरण से संबंधित विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम व अन्य कई संदेशप्रद गीतों पर लघु नाटक प्रस्तुत किए गये। बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथिगण झूम उठे।कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक पीटआई संतोष यादव ने किया। कक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक सोहराब खान द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया तथा व्यवस्था में सहयोगी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल तीरथ राम, ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुग्रीव वर्मा, विकास वर्मा, संतोष मिश्रा, मंसूर अहमद सहित सैकड़ों अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी