अवैध कच्ची शराब के 13 पाउच (कुल 3.250 लीटर) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

109

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया श्री राज कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कार्यवाही की गई।

तलाश वांछित अपराधियों वारंटियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम टिटहिरिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 13 पाउच (प्रत्येक पाउच 250 मि.ली.) कुल 3.250 लीटर अवैध नेपाली कच्ची शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना सिरसिया पर *मु0अ0सं0- 121/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:*
1. ओम प्रकाश पुत्र स्व. आफत, निवासी जरवलिया, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान:*
चौरइया माता मंदिर के पास ग्राम टिटहिरिया

*बरामदगी:*
कुल 3.250 लीटर अवैध नेपाली कच्ची शराब

*गिरफ्तारी टीम:*
1. उ0नि0 श्री सुभाष भारती
2. हे0का0 विजय कुमार
3. हे0का0 राजेश यादव