बस्ती: रात को लगी आग, चार झोपड़ियां जलकर राख:हादसे के वक्त गहरी नींद में सोए थे परिवार वाले, सामान भी नहीं बचा पाए लोग

45

बस्ती के छावनी के लखना ग्राम पंचायत में रात करीब 10:30 बजे आग लग गई। आग में गांव के चार परिवारों की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। राधेश्याम, मंगरु, राम ऊजागीर और श्री श्याम की झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना के समय सभी लोग गहरी नींद में थे। इस कारण वे अपना दैनिक उपयोग का सामान भी नहीं बचा पाए।


घर का सारा सामान जलकर हुआ राख।
ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन चारों परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रशासन से राहत कार्य की उम्मीद की जा रही है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।