बस्ती: पुलिस ने चोरी के वाहन संग तीन को पकड़ा

54

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरो को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल व टैम्पू किया गया बरामद-… कोतवाली पुलिस ने तीन शातिरों को चोरी के वाहनों संग पकड़ा है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से चोरी का टैम्पू व बाइक बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बड़ेवन सर्विस रोड से पकड़े गए आरोपितों में जितेन्द्र उर्फ चुन्नीलाल उर्फ मुन्नीलाल निवासी कालीकुंज बैरिहवां थाना कोतवाली, फारुख निवासी बड़ेवन दुलारी वाटिका के पीछे थाना कोतवाली और शिवपूजन उर्फ करिया निवासी थाना सोनहा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में घर से लेकर वाहन चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने की बात आरोपितों ने स्वीकारी है। तीनों आरोपितों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई अजय सिंह, अशोक कुमार चन्द्र, इन्द्रजीत कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल शैलेश शर्मा, कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, रामसिंह यादव शामिल रहे।