नहर के किनारे मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

घुघली/महराजगंज:स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा ब्राह्मण ऊर्फ बारी गाँव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तड़के सुबह नहर के किनारे एक अज्ञात शव देख कर लोगों में अपरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज जखीरा धर्मेंद्र जैन तथा घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह को दिया गया ।सूचना पाकर जखीरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र जैन व थानेदार कुंवर गौरव सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल जाने से अगल बगल के ग्रामीण भी जुट गए।जिसके कारण ग्राम सभा गजरा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर नजदीकी के कारण मृतक के परिजन भी आ पहुंचे। शव का शिनाख्त परिजनो ने किया। बताया कि मृतक मनीष पांडेय पुत्र विभूति पांडेय ग्राम गजरा जिला कुशीनगर का मूल निवासी है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक मनीष पांडेय दारू पीने का आदी है ।दारू के नशे में ही मनीष पुलिया पर बैठने तथा पुलिया से गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई होगी । शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।