छात्रा की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल

106

दुबौलिया थाना क्षेत्र निवासिनी एक युवती का अश्लील फोटो बनाकर वायरल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि जानकारी होने पर जब युवती आरोपी युवक के घर पर शिकायत करने गई तो मनबढ़ों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवक के डर से युवती ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि उनकी 22 वर्षीया भतीजी का फोटो आरोपी आकाश ने वायरल कर दिया है। उसने इन्स्टाग्राम से 15 मार्च को अश्लील फोटो बनाकर व अश्लील बातें लिखकर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब उनकी भतीजी को हुई तो उसने परिवार वालों को बताया। इस सम्बंध में उसने आरोपी आकाश के घर जाकर शिकायत की।

शिकायत किए जाने से नाराज होकर आरोपित ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। युवक के बर्ताव से युवती इतनी डर गई कि उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।