ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बस्ती में युवती घायल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
मृतक की पहचान मुरली जोत निवासी अंकित मिश्रा के रूप में हुई है। घायल युवती शिखा मिश्रा लौकियाहवा बस्ती की रहने वाली है। दोनों बाइक से बभनान रेलवे स्टेशन से हर्रेया तिराहे की तरफ जा रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे बीएसएनएल टावर के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी। गौर पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया। चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। शिखा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
शिखा बभनान में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। अंकित मेडिकल कॉलेज बस्ती में ब्लड सैंपल कलेक्शन का काम करता था। चौकी इंचार्ज बभनान अनंत मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।