थाने पर परीक्षा :– साइबर अपराधों की प्रति जागरुकता अभियान में करायी गई निबंध प्रतियोगिता

37

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के लिए चलाए जा रहे डिजिटल वॉरियर अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनंदन के आदेश के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली महोदया स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार द्वारा थाने रूधौली पर साइबर अपराध, फेक न्यूज रोकथाम के अभियान में आज दिनांक को 08.04.2025 को समय 11.00 बजे थाना परिसर में निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय –@अपराधों के नए आयाम:साइबर क्राइम जागरूकता एवं बचाव जिसको1000 शब्दों में समय एक घंटा तथा पूर्णांक 100 अंकों का रखा गया है निबंध को छात्र एवं छात्राएं अंग्रेजी अथवा हिंदी किसी भी माध्यम में लिख सकते हैं जिन स्कूलों ने प्रतिभाग किया उसमें से मुख्य रूप से 1-जवाहर नवोदय विद्यालय बहादुरपुर, 2-प्रेसिस विद्यापीठ रुधौली,3-BRC एकेडमी रुधौली, 4-SGS पब्लिक स्कूल टिकरी,5-DNC इंटर कॉलेज रुधौली,6- डॉ0 मोहम्मद रशीद अली इंटर कालेज हनुमानगंज आदि के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI ,साइबर फ्रॉड ,धोखाधड़ी, फर्जी लोन एप, संदिग्ध लिंक, डिजिटल अरेस्ट, whatsapp पर मिसिंग फोटो भेजे कर फ्रॉड आदि के बारे में प्रश्न पूछा गया था। सभी छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा परफॉमेंस दिया। *उत्तीर्ण छात्रों में 10 छात्रों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 10.04.2025 को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल दिया जाएगा।*
थाना क्षेत्र के कुल 32 स्कूलों मेंप्रभारी निरीक्षक द्वारासाइबर जागरूकता अभियान के तहतव्यापक पैमाने पर डिबेट कार्यशालाएं साइंस एग्जीबिशनपूर्व में ही कराया जा चुका है।

थाना रुधौली का यह मूहिमअनवरत जारी रहेगा
अगले चरण मेंसाइबर जागरूकता परडिबेट कंपटीशन तथा क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगाजिसकी तिथि अलग से बताई जाएगी