बस्ती: नर्स की संदिग्ध मौत पर सियासी सरगर्मी, सांसद-विधायकों ने परिजनों से मिलकर जताया शोक, दी आर्थिक सहायता

बस्ती। संस हॉस्पिटल टैमीचौराहा में नर्स ममता चौधरी की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़िता के परिजनों से मिलने मंगलवार को सांसद राम प्रसाद चौधरी, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी और विधायक सदर महेन्द्र नाथ यादव पहुरा गांव पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों ने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस दौरान परिजनों ने ममता की मौत को लेकर अपनी आपबीती सुनाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि ममता चौधरी की मौत संस हॉस्पिटल टैमीचौराहा में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर आक्रोश का माहौल है। अब यह मामला राजनीतिक स्तर तक पहुंच चुका है और सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।