सिद्धार्थनगर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:नेपाली नागरिक को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

सिद्धार्थनगर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई।

पथरा बाजार थाने की प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय की टीम ने शुक्रवार को यह गिरफ्तारी की। आरोपी का नाम हलवाई उर्फ मुराली है, जो नेपाल के तौलियहवा जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा धमौली का रहने वाला है।

मामला मुकदमा संख्या 16/2025 से जुड़ा है। आरोपी पर धारा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई।