मजदूरी मांगने पर दुष्कर्म की धमकी का आरोप

बस्ती। एक महिला को मजदूरी का पैसा मांगने पर दुष्कर्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कप्तानगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन

कप्तानगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनका पति विपक्षी की चाय की दुकान पर काम करता था। दुकान पर काम करने की मजदूरी मांगने पर विपक्षी भड़क गए। महिला का आरोप है कि उसके मोबाइल पर फोन कर धमकाते हुए दुष्कर्म करने की धमकी दी। साथ ही घर से उठा ले जाने और जान से मार डालने की बात कहकर धमकाया। कप्तानगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रामकुमार व आलोक के खिलाफ पैसे हड़पने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।