नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म:बस्ती में चार आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप, 80 हजार रुपये भी ठगे

बस्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के अनुसार, 2 जुलाई 2023 को राम नवल वर्मा, प्रदीप वर्मा, अरुण वर्मा और सूर्य प्रकाश यादव उसके घर आए। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में सफाईकर्मी की नौकरी और सरकारी आवास का लालच दिया। इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की।

महिला ने अपने जेवर और नकदी बेचकर 80 हजार रुपये जुटाए। आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज भी तैयार किए। प्रदीप वर्मा उसे अपनी गाड़ी से बस्ती के एक मकान में ले गया। वहां पहले से मौजूद अन्य आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया। बेहोश होने पर पूरी रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

जान से मारने की धमकी दी अगली सुबह आरोपी महिला को गांव के पास छोड़ गए। उन्होंने जल्द जॉइनिंग का झांसा देकर चुप रहने को कहा। विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।