जनपद के थानाध्यक्षों एवं विवेचकों को वितरित किए गए स्मार्ट मोबाइल फोन

105

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन सभागार में शासन से प्राप्त स्मार्ट मोबाइल फोन जनपद के समस्त थानाध्यक्षों एवं विवेचकों को वितरित किए गए, जिसका उद्देश्य विवेचना कार्यों में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता एवं समयबद्ध कार्यवाही को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग के माध्यम से अपराध नियंत्रण एवं जनता की सेवा में और अधिक तत्परता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस पुलिस व्यवस्था ही एक सशक्त एवं जवाबदेह प्रशासन का आधार है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित समस्त थाना प्रभारी, विवेचकगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।