अम्बेडकर जयंती, आगामी त्यौहारों एवं वक्फ संशोधन विधेयक के दृष्टिगत पुलिस लाइन्स भिनगा पर हुआ बलवा ड्रिल का प्रभावी अभ्यास

104

श्रावस्ती।अम्बेडकर जयंती, आगामी त्यौहारों एवं वक्फ संशोधन विधेयक के संभावित सामाजिक प्रभावों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स भिनगा में बलवा ड्रिल का प्रभावी अभ्यास आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति, विशेषकर दंगा या असामाजिक भीड़ के नियंत्रण में पुलिस बल की तत्परता, दक्षता एवं संयमित बल प्रयोग की रणनीति को व्यवहार में लाना था। ड्रिल के दौरान टियर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। बलवा नियंत्रण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को 10 अलग-अलग टीमों द्वारा क्रमबद्ध रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसमें एलआईयू द्वारा अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस द्वारा भीड़ को समझाना, चेतावनी जारी करना, अग्निशमन दल द्वारा पानी का छिड़काव, टीयर गैस स्क्वाड द्वारा अश्रु गैस का प्रयोग, और लाठी पार्टी द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग जैसे सभी चरणों का अभ्यास शामिल था। यदि हिंसा की स्थिति बनी रहती है तो फायर पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की सम्भावना को भी सम्मिलित किया गया। घायलों की तत्काल सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा पार्टी एवं एम्बुलेंस की तैनाती, तथा भीड़ के नियंत्रण के उपरांत पिकेट व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु रिजर्व बल की तैनाती भी अभ्यास का हिस्सा रही। अभ्यास के अंत में कमांडिंग अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष सारगर्भित रिपोर्ट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया का भी अभ्यास कराया गया। सम्पूर्ण अभ्यास की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा सतत रूप से की गई, और पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्रिल का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।