इकौना में चलती बोलेरो के इंजन से निकला धुआं:ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा, समय रहते इंजन में डाला पानी

श्रावस्ती जिले के इकौना में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। बहराइच से इकौना की ओर जा रही एक बोलेरो का इंजन अचानक गर्म हो गया। यह घटना रात करीब 9:30 बजे इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई।

गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। उसने तुरंत इंजन में पानी डाला, जिससे इंजन ठंडा हो गया।

अगर ड्राइवर समय रहते गाड़ी नहीं रोकता और इंजन में पानी नहीं डालता, तो वाहन में आग लग सकती थी। इससे न केवल बोलेरो को नुकसान होता, बल्कि आसपास की दुकानों को भी काफी क्षति पहुंच सकती थी।