योगी सरकार में दबंग के आगे बेबस नजर आ रहे हैं ग्रामीण, विशेष समुदाय के लोगों ने संतोष शर्मा पुत्र आनंद प्रसाद 45 वर्षीय को जान से मारने की धमकी देते हुए किया मारपीट कर घायल

2876

श्रावस्ती जनपद के बहादुरपुर गोडपुरवा निवासी संतोष कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय अनिल शर्मा को दबंगों ने घर छोड़ने व जान से मारने को लेकर मजबूर कर दिया है पूरा मामला पेशाब करते समय हुआ आपको बताते चलें समीम, वसीम, नईम पुत्रगण नसीर, गुलफाम पुत्र उमर,छुटकू पुत्र अब्दुल रहमान आदि लोगों ने अपनी जाति वाली कट्टरता को लेकर लगातार विवादों में रहते हैं आज संतोष कुमार शर्मा ने लक्ष्मणपुर चौराहे पर खड़ा होकर पेशाब कर ही रहे थे कि सड़क के बगल में अंडे का ठेला लगाकर कट्टरपंथियों ने हुआ समुदाय विशेष ने देख लिया जिसको लेकर बद्दी बद्दी गाली देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दे डाली किसी तरह प्रार्थी अपनी जान बचाकर थाने की तरफ दौड़ा तो समुदाय विशेष ने वहां भी पीछा करके मारा पीटा और कहा कि ठेले पर रखी हुए चाकू से तुम्हारा गला काट देंगे और जाट सूचक शब्द कहते हुए कहा कि लूंगी वाले बाबा के चक्कर में (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) मैं पड़े हूं कोई काम नहीं आएगा जिस दिन अपनी सरकार बनी उसे दिन सब का हिसाब किताब बराबर लिया जाएगा फिर देखेंगे कौन से बाबा तुम्हारी मदद करेंगे। प्रार्थी अपनी बचाव हेतु भाग ही रहा था कि आधा दर्जन लोगों ने भरे बाजार में मारने पीटने लगा बचाव के लिए ठीक पुकार करने पर सभी इकट्ठा हुए वरना जान लेकर ही छोड़ते और धमकी भी दे रहे थे कि स्थानीय थाना अध्यक्ष से मिलकर फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा ऐसे में परिवार घर छोड़ने व जान बचाने के लिए मजबूरहै। यदि भविष्य में उसके साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार विपक्षी शमीम वसीम नेम गुलफाम छोटू अब्दुल रहमान सहित आधा दर्जन लोग होंगे।


आपको बताते चलें बगल के जनपद में कुछ महत्वपूर्ण बहराइच में भी जिहादियों ने झंडा लगाने को लेकर एक युवक की जान ले ली थी फिर भी लोगों को योगी सरकार का डर नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या हिंदू समुदाय इन विशेष समुदाय के आगे झुक जाए अथवा करने पर मजबूर हो जाए।