गन्ने की फसल पर मौसम का असर:बस्ती में टिड्डी और सफेद तितली का प्रकोप, किसानों को दी कीटनाशक के प्रयोग की सलाह

सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने बहादुरपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गन्ने की फसल का निरीक्षण किया।
सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने बहादुरपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गन्ने की फसल का निरीक्षण किया।
बस्ती में मौसम परिवर्तन का प्रभाव गन्ने की फसल पर दिख रहा है। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने बहादुरपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। कई खेतों में टिड्डी और सफेद तितली का प्रकोप मिला है।

अधिकारी ने किसानों को सुबह-शाम खेतों की निगरानी की सलाह दी है। कीट प्रकोप दिखने पर क्लोरोपीरीफॉस या चक्रव्यूह का छिड़काव करने को कहा है। उन्होंने बताया कि खेतों में गुड़ाई के साथ सल्फो, जिंक और बटाको खाद का प्रयोग उत्पादन बढ़ाएगा।

चोटी भेदक या तना भेदक कीट दिखने पर किसानों को क्षेत्रीय सुपरवाइजर से संपर्क कर कोराजन दवा लेने की सलाह दी गई है। चीनी मिल रुधौली के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने एक विशेष टीम बनाई है। यह टीम गांव-गांव जाकर किसानों को कीट नियंत्रण और अधिक उत्पादन की जानकारी देगी।

निरीक्षण के दौरान अशोक सिंह, अभिमन्यु सिंह, राम प्रकाश पांडे, शिवपूजन पांडे, ध्रुव नारायण चौधरी और प्रेमचंद यादव समेत कई किसान मौजूद थे।