बस्ती: रास्ते के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, दो लोगों का चालान

पैकोलिया। थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्ष आमादा फौजदारी हो रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुसहा बरहपेड़ा गांव निवासी सभापति पुत्र रामजस तथा श्याम सुंदर पुत्र स्व त्रिभुवन के बीच रास्ते का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। सभापति को जहां से रास्ता चाहिए वह श्याम सुंदर का दरवाजा है। लिखा पढ़ी में सरकारी रास्ता दर्ज नहीं है। दोनों पक्षों में करीब एक वर्ष पहले दो फीट रास्ते का समझौता हुआ था। उतनी जगह छोड़कर श्याम सुंदर ने ईंट रखी थी। सोमवार को उसी जगह पर नींव खोदने लगे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मुसहा अवधराज व का राम पुकार गिरि पहुंचे। दोनों को गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी हर्रैया के न्यायालय भेजा गया है।