राप्ती नदी में डूबा 13 साल का किशोर: तीन दिन से SDRF टीम कर रही तलाश, मां बची लेकिन बेटा लापता

श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अमवा गांव का 13 वर्षीय फैयाज रविवार को अपनी मां के साथ राप्ती नदी किनारे मवेशी नहलाने गया था। मवेशी नहलाते समय वह अचानक पानी में डूबने लगा।

फैयाज की मां बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद भी पानी में डूबने लगीं। किसी तरह मां बच गई, लेकिन अपने बेटे को नहीं बचा सकी। बताया जा रहा है कि फैयाज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची।

श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अमवा गांव का 13 वर्षीय फैयाज रविवार को अपनी मां के साथ राप्ती नदी किनारे मवेशी नहलाने गया था। मवेशी नहलाते समय वह अचानक पानी में डूबने लगा।


फैयाज की मां बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह खुद भी पानी में डूबने लगीं। किसी तरह मां बच गई, लेकिन अपने बेटे को नहीं बचा सकी। बताया जा रहा है कि फैयाज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची।

पहले दिन रविवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक ग्रामीणों ने तलाश की। दूसरे दिन ग्रामीणों की मांग पर सोमवार को प्रशासन ने रबर बोट से पूरे दिन खोजबीन की। मंगलवार तीसरा दिन SDRF की टीम सुबह से ही तलाश में जुटी है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी फैयाज का कोई सुराग नहीं मिला है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह इसके चलते परिवार के साथ गांव के लोग काफी परेशान है। सुबह से ही आज तीसरा दिन है गांव के काफी संख्या में लोग नदी पर पहुंच जाते हैं और शाम तक तलाश की जाती है। वहीं इस मामले मे जानकारों ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण छोटे बच्चों को किनारे भेजना खतरनाक हो सकता है। परिवार अभी भी फैयाज की तलाश में उम्मीद लगाए बैठा है।