महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुँची कस्तूरबा गांधी विद्यालय और आगनबाड़ी केंद्र*

82

महराजगंज 16 अप्रैल 2025, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरीआज महराजगंज दौरे पर थीं उनके द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र मुंडेरा कला का निरीक्षण किया गया।
उपाध्यक्ष महोदया ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धनेवा धनेई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय

छात्राओं से सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों पर प्रश्न किया। उनसे अंग्रेजी विषय की किताब भी पढ़वाई। उपाध्यक्ष महोदया ने बीएसए को निर्देशित किया कि छात्राओं के उचित शैक्षणिक वातावरण को बनाएं और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उसे और बेहतर करें। उपाध्यक्ष महोदया ने बालिकाओं के हास्टल का भी निरीक्षण किया। हॉस्टल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। बीएसए ने अवगत कराया कि हास्टल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के साथ ही राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राएं भी आवासित हैं।
उपाध्यक्ष महोदया ने आंगनबाड़ी केंद्र मुंडेरा कला का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर सहित शौचालय की साफ–सफाई संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और साफ–सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र में आने वाले बच्चों के अभिभावकों से संवाद करते हुए उन्हें भी बच्चों को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप से केंद्र में भेजने हेतु प्रेरित करें। स्वच्छता किट को केंद्र में रखने और बच्चों को उससे न सिर्फ साफ रखने बल्कि उनका इस्तेमाल सिखाने के लिए भी कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से बात की और उनमें फल व चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक धात्री माता और एक बच्चे की गोदभराई और अन्नप्राशन भी किया।
उपाध्यक्ष महोदया द्वारा निरीक्षण भवन में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में अधिकांश प्रकरण घरेलू हिंसा के रहे। इसके अलावा कुछ प्रकरण भूमि विवाद व आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने को लेकर भी था। उपाध्यक्ष महोदया ने सभी प्रकरणों को नोट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए नियमानुसार लाभ सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करने के लिए कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिना हिचक के अपनी समस्याओं को लेकर सामने आ सकें।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, सीओ अनुज सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, सीडीपीओ सदर अनुराग कुमार त्रिपाठी, बीएसए ऋद्धि पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।