श्रावस्ती। तिलक समारोह में टेंट लगाने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। आनन लोगों ने युवक को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे अधारी के मजरा सरदारपुर निवासी प्रेम कुमार वर्मा उर्फ गोबरे 45 वर्ष पुत्र उमा प्रसाद वर्मा सोमवार शाम को जमुनानी गांव निवास कैलाश भार्गव के यहां आयोजित बेटे के तिलक समारोह में टेंट लगाने के लिए गया हुआ था। ट्राली से टेंट का पाइप उतारते ऊपर से गुजरी 11 हजार की लाइन में पाइप टच कर गया। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस कर खत्म हो गया। आनन फानन में लोगों ने एम्बुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अजय सिंह ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।