यूपीएससी परीक्षा में श्रावस्ती के उत्कर्ष पाठक चमके

श्रावस्ती, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 रिजर्व वैकेंसी की लिस्ट जारी की है। रिजर्व लिस्ट में 120 अभ्यर्थियों के नामों की सूची जारी की गई है। जिसमें श्रावस्ती के उत्कर्ष पाठक ने सफलता का परचम फहराया। यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उत्कर्ष के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं लोगों की ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी है। भिनगा के मोहल्ला रजा नगर निवासी शिक्षक अजय कुमार पाठक के पुत्र उत्कर्ष पाठक ने जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से साल 2012 में हाईस्कूल व इसी स्कूल से साल 2014 में इण्टर की परीक्षा प्रथम श्रेणी आनर्स में उत्तीर्ण किया था। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। जहां हिन्दू कालेज दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई की और वर्ष 2017 में परीक्षा उत्तीर्ण की और कमेस्ट्री आनर्स रहे। इसके बाद आईआईटी कालेज दिल्ली से एमएससी की पढ़ाई की और वर्ष 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण किया। 2019 में ही उनका चयन ओएनजीसी में केमिस्ट के पद पर हो गया। नौकरी के बाद भी उत्कर्ष ने अपनी तैयारी जारी रखा। वर्ष 2023 की यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें उनका चयन हो गया है। उत्कर्ष बताते हैं कि उन्हे यह सफलता उनकी माता सुषमा पाठक, पिता अजय कुमार पाठक, चाचा विजय कुमार पाठक व गुरुजनों के सहयोग से मिली है। जिसका श्रेय वह इन्हीं लोगों को दे रहे हैं। वहीं पिता अजय पाठक व माता सुषमा पाठक ने बताया कि उत्कर्ष शुरू से ही मेहनती छात्र रहे। पढ़ाई में रुचि के साथ ही उनमें काफी जिज्ञासा रही है। परिश्रम का फल मिला है।

🙏🏻💐 *बधाई संदेश* 💐🙏🏻
इस बार की यूपीएससी की परीक्षा में 88वीं रैंक प्राप्त करने वाले श्रावस्ती, उ०प्र० निवासी उत्कर्ष पाठक एवं उनके पिता श्री अजय कुमार पाठक जी को बहुत-बहुत बधाई।
गत वर्ष भी इस परीक्षा में श्री उत्कर्ष का चयन प्रतीक्षा सूची में से किया गया था। वर्तमान में वह दिल्ली में ‘दिल्ली अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा’ (दानिक्स) अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
भिंगा निवासी उत्कर्ष पाठक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, बहराइच में हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली से बीएससी ऑनर्स व आईआईटी दिल्ली से एमएससी की पढ़ाई की। इसके बाद वह ओएनजीसी, मुंबई में नौकरी करने लगे। इस बीच उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। यूपीएससी 2023 उत्तीर्ण करने के बाद वह दानिक्स में चयनित हुए। ट्रेनिंग के दौरान भी इन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। मंगलवार को यूपीएससी 2024 के घोषित परिणाम में 88वां स्थान प्राप्त कर वह आईएएस बने हैं। उनके पिता प्रधानाध्यापक व मां सुषमा पाठक गृहणी हैं, जबकि बहन अनुष्का पाठक अभी बीएमएस कर रही हैं।
इस गौरवशाली अनुभूति के लिए हम सभी आपकी उपलब्धि पर बहुत ही गर्व का अनुभव कर रहे हैं ।
बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।
👏🏻👏🏻💐💐
-अनन्त मिश्र (महामंत्री)
दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति
(उत्तर प्रदेश) गोरखपुर।