श्रावस्ती: तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, सोने चांदी के जेवरात, नगदी लेकर फरार

श्रावस्ती। चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत राजावीरपुर के मजरा गौंडरा के साईं पुरवा में मंगलवार की रात चोरों ने खुलबत अली के घर के बगल से सीढ़ी लगाकर दीवाल फांद कर आंगन में कूद गए और कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए जिससे कमरे में रखा बक्से के अंदर से सोने, चांदी के जेवरात उठा ले गए। वही रहबर हुसैन के घर में रखा बैग के अंदर से 1 लाख 50 हजार नगदी तथा बख्से में रखा सोने, चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जबकि जरार के घर से चांदी के जेवरात और 80 हजार नगदी उठा ले गए।


सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था बैग और बख्से घर से कुछ दूरी पर खेत में पड़े हुए थे। परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 और चौकी भंगहा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।