जिलाधिकारी ने ग्राम पटना खरगौरा में क्रॉप कटिंग का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने स्वयं गेहूं की फसल काट कर जाना क्रॉप कटिंग का हाल

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खंड हरिहरपुर रानी के अंतर्गत ग्राम पटना खरगौरा की किसान शिवकुमारी पत्नी राम बहाल के खेत में गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं खेत में जाकर गेंहू की फसल काट कर चल रही क्रॉप कटिंग का हाल जाना और अपने सामने गेंहू कटवाया तथा मड़ाई के बाद गेहूं का वजन भी कराकर उत्पादकता की जाँच किया। इस दौरान गाटा संख्या-657 में 0.433 वर्गमीटर क्षेत्रफल में क्राप कटिंग की गई, जिस पर 17.560 किलो ग्राम गेंहू पाया गया है। इस प्रकार 40.54 कुंतल प्रति हेक्टर फसल का आंकलन किया गया है।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष क्राप कटिंग कराया जाता है, जिससे किसानों की फसल पैदावार का आंकलन किया जा सके। उन्होने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। उन्होने किसानों से सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने हेतु अपील भी किया, ताकि किसानों को उनके उत्पादकता का उचित मूल्य मिल सके। किसान भाई रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं क्रय केन्द्रो पर गेहूं बिक्री हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य होगा। नवीनीकरण कृषक द्वारा स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्रों, साइबर कैफे, किसान मित्र ऐप के माध्यम से कर सकते है। इसके अतिरिक्त गेहॅू क्रय केन्द्रों पर उतराई, छनाई व सफाई में आने वाला व्यय अधिकतम रूपये 20 प्रति कुंतल कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। किसान ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत उनका टोकन जनरेट होकर उन्हें एस0एम0एस0 द्वारा उनके मोबाइल पर सूचना दी जाएगी तब किसानों का अपना गेहूं क्रय केंद्र लेकर जाना होगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र कुमार वर्मा लेखपाल घनश्यायम, राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।