निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी के स्थानान्तरण होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

श्रावस्ती। शासन द्वारा निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह को स्थानांतरित कर जनपद मुरादाबाद में उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया है। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी के स्थानांतरण होने के अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर मंगलवार को सायंकाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार ने उन्हें बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निवर्तमान सीडीओ अनुभव जी द्वारा जनपद में किए गए कार्यों और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल में अनेक विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया गया, जिससे जनपद को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हुईं। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री अनुभव ने अपने कार्यकाल में अनुशासन, समर्पण और नवाचार के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारा। विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, श्रावस्ती महोत्सव सहित अन्य बड़े आयोजनों में उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उनके योगदान को जनपद हमेशा स्मरण रखेगा। हम उन्हें उनके आगामी दायित्वों हेतु शुभकामनाएं देते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी का कार्य और समन्वय कौशल सराहनीय रहा है। उनके साथ कार्य करना एक सकारात्मक अनुभव रहा। उन्होने जिले के विकास में जो अपनी महती भूमिका निभाई है, उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। हमें विश्वास है कि वे नए स्थान पर भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और अपने जीवन में नई उंचाईयों को प्राप्त करेंगे।अपने विदाई समारोह में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुभव ने अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से जनपद में नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये गये है। पिछले वर्ष बाढ़ जैसी आपदा से हम लोगों ने बेहतर ढंग से निपटने के लिए टीम भावना से काम करके बहुत अच्छा कार्य किया है, जिससे जनपद को बाढ़ से अधिक क्षति होने से बचाया जा सका है। इसके अलावा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में इस जनपद ने कई कार्यों में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि इस जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन स्वास्थ्य व शिक्षा यहां के लोगों की पहली जरूरत है। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का बाखूबी निर्वहन करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी गरीब, असहाय एवं पात्र व्यक्ति अछूता न रहने पाये, यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एस0के0 राय, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में अन्य अधिकारियों ने निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को माल्यार्पण कर मंगल भविष्य की कामना करते हुए भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। इसके अलावा अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारीगण सहित कलेक्ट्रेट, सूचना, कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।