भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल निरंतर भ्रमणशील, एसएसबी के साथ गश्त एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियो की चेकिंग जारी

103

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया निर्देश दिये गये कि इण्डो नेपाल बॉर्डर पुलिस बल एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्टो पर निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी बनाये ऱखे, संवेदनशील क्षेत्रो तथा चिन्हित हॉटस्पाट पर सतर्क निगरानी व प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाये।
समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए प्रत्येक स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें।पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में इण्डो नेपाल बॉर्डर पर जनपद के थाना मल्हीपुर व थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं SSB की संयुक्त टीम द्वारा इंडो नेपाल सीमा से सटे गांव तालबघौड़ा, सुइयां बॉर्डर, घुड़दौरिया, ककरदरी, तिकोनी मोड़ पर संयुक्त गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार मय एसएसबी* व सिरसिया पुलिस टीम मय *दंगा निरोधक उपकरण* एसएसबी मय डॉग स्क्वाड द्वारा इंडे-नेपाल बार्डर सुइया व क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा मय मल्हीपुर पुलिस टीम ने इंडो नेपाल बार्डर जमुनहा का भ्रमण करते हुए संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही है अभियान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जा रही है तथा उनसे आवश्यक पूछताछ की गई। इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम सुनिश्चित करना है।