सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया गश्त

108

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना व कल जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व थाना को0 भिनगा पुलिस बल के साथ को0 भिनगा अंतर्गत कस्बा भिनगा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही, पुलिस बल को निर्देशित किया गया किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है तथा निरंतर गश्त एवं निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन जनसहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।